मुजफ्फरनगर, । पुलिस ने रतनपुरी क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में बंद पड़े ईंट भटठे पर अवैध तमंचा बनाने के कारखाने का राजफाश किया है। मौके से बने और अधबने हथियार बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह हथियार चुनाव को लेकर तैयार किए जा रहे थे।थानाध्यक्ष रतनपुरी राकेश कुमार शर्मा ने बताया विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सोमवार को सूचना के आधार पर गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा से टांडा माजरा जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े भट्ठे पर छापा मारकर अवैध शस्त्र निर्माण करने का कारखाना पकड़ा गया है। मौके से आरोपित शहजाद पुत्र शकूर निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 9 तमंचे, 6 तमंचे 12 बोर, राइफल और बंदूक बरामद की है। इसके साथ ही अधबने हथियार भी मिले है। कारखाने से तमंचा, हथियार बनाने के उपकरण भी बरादम किए गए हैंं। आरोपित शहजाद पहले भी मेरठ के थाना भावनपुर से अवैध हथियार बनाने में जेल जा चुका है। पुलिस अवैध शस्त्र फैक्ट्री में गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास के बारे में थाना क्षेत्रों से जानकारी जुटा रही है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिवराज तोमर, उप निरीक्षक रईस खान, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, सतीश, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।