Breaking News

संस्कार युक्त शिक्षा देने वाला विद्यालय वना वाक युद्ध क्षेत्र बच्चो के भविष्य साथ किया जा रहा खिलवाड 

 

 

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान प्रधानाचार्य का रोका वेतन

 

संवाददाता जालौन

खबर दृष्टिकोण

 

 

उर ई जालौन

जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बबीना में पारस इंडिया के साथ मिलकर एक नई पहल का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व में आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया था जिसमें बच्चों द्वारा अवगत कराया गया था कि यहां के अध्यापकों द्वारा बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता है स्वयं ही वह शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और विद्युत व्यवस्था भी लचर है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बबीना में आवासीय विद्यालय ग्रामीण अंचल में प्रतिभावान छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु निर्मित किया गया था किंतु अध्यापकों की आंतरिक कलह एवं विद्यालय प्रशासन की अक्षमता के कारण विद्यालय युद्ध का अखाड़ा बना हुआ था जिससे बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ था। जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अध्यापकों पर कार्यवाही करते हुए प्रधानाचार्य का वेतन अवरुद्ध किया साथ ही संविदा अध्यापक नितिन राज को अनुशासनहीनता एवं नियम विरुद्ध वेतन प्राप्त करने के चलते सेवा से पृथक कर दिया! व्यायाम शिक्षक रजनीश पाल एवं संविदा अध्यापक रवि निरंजन का भी वेतन अनुपस्थित रहने के चलते रोका गया! जिलाधिकारी की पहल से पारस इंडिया एनजीओ एवं विजन आईएएस द्वारा कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बच्चों को शिक्षण काउंसलिंग टेस्ट अध्यापक प्रशिक्षण आदि के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालय की सुविधाओं को चाक-चौबंद किया जाए बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र पंचायत की निधि से 10 लाख रुपए आवंटित किए गए विद्यालय की जर्जर व्यवस्था को सुधारने में खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दो होमगार्ड की तैनाती की जाएगी बच्चों की खाने की गुणवत्ता को भी समय-समय पर चेक किया जाएगा खाना की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए ऐसा होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा आप भविष्य में जो भी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं मन लगाकर पढ़िए और अपने लक्ष्य को हासिल करें जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर खड़ा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, डायरेक्टर विजन आईएएस अजय कुमार सिंह, डायरेक्टर पारस इंडिया एनजीओ अरविंद कुमार सिंह आदि संबंधित मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!