होली और रमजान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश
होली में होलिका दहन खुले स्थान पर करें, हुड़दंगियो पर रहेगी पैनी नजर : एसपी
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
गोपालगंज (बिहार)। जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के नेतृत्व मे समहरणालय सभा कक्ष में हुआ क्राइम मीटिंग व माह फरवरी का अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वही इस क्राइम मीटिंग मे होली और रमजान को लेकर विभिन्न थानो मे शांति समिति का बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश। जुमे के दिन ही होली पर्व पड़ने पर सतर्कता से मनाने की अपील की। होली के दिन ही जुमे की नमाज को लेकर विभिन्न थानो के थानाध्यक्षों के साथ गहन चर्चा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। होली मे जबरन रंग लगाने की भी मनाही की गई।
एसपी अवधेश दीक्षित ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि होलिका दहन खुले स्थान पर करें, ताकि किसी प्रकार का कोई अनहोनी न हो। उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी। वही एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने में प्रशासन की सहायता करेंगे। इससे दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने त्योहार को शांतिपूर्वक मना सकें। कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही शांति भंग करने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ऐसे व्यक्ति को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।



