बुलंदशहर, । थाना पहासू पुलिस ने पलक शर्मा उर्फ शानू शर्मा की हत्या में एक नाबालिग हत्यारोपित को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश किया है। 14 वर्षीय हत्यारोपित ने मोबाइल फोन चार्जर के केबल से गला घोटकर पलक की हत्या की और शव नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि गत 21 अगस्त को पहासू के मोहल्ला काजी खेल निवासी 26 वर्षीय तलाकशुदा पलक शर्मा उर्फ शानू शर्मा का शव नाले में पड़ा मिला था। मृतका की बुआ रानी ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने हत्यारोपित की तलाश शुरू की तो वारदात में 14 वर्षीय किशोर का नाम सामने आया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पलक के घर अक्सर जाता था। कुछ दिन पहले उसने पलक को 500 रुपये व एक गैस सिलेंडर दिया था। पलक अन्य लड़कों से बहुत देर तक बात करती थी। पलक के अन्य लड़कों से बात करने से हत्यारोपित नाराज था। उसने पलक से 500 रुपये व गैस सिलेंडर वापस मांगा था, जिस पर पलक ने उसे थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने बताया कि हत्यारोपित घटना की रात में वह पलक के घर में छत के सहारे पहुंच गया। पलक उस समय सो रही थी। हत्यारोपित ने ईंट से शानू के सिर पर प्रहार करने के बाद मोबाइल चार्जर के केबल से उसका गला घोट दिया था। इससे शानू की मौत हो गई थी। हत्यारोपित ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए छत से ही खाली जगह में फेंक दिया। वहां से शव को खींचकर नाले में फेंक दिया था और मृतका का फोन पास रख लिया था।