खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एच एलडीए द्वारा निर्मित अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स के पीछे आवासीय कॉलोनी में रविवार दोपहर चारो ओर से बाउंड्रीवाल से घिरा एक खाली प्लाट में उगे झाड़ी झंकार में अचानक आग लग गई | स्थानीय लोगो ने प्लाट से धुँआ निकलता देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | इस आग की जद में प्लाट से सटी एक खड़ी कार भी जलकर राख हो गई | सूचना पर पहुंची आलमबाग फायर से दो दमकल की गाड़ियों ने थोड़ी ही देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया | वहीं स्थानीय लोगो के मुताबिक खाली प्लाट कानपुर निवासी ओमशंकर मिश्रा का है | जो वर्तमान में दिल्ली में रहते है |
