लखनऊ खबर दृष्टिकोण। बंथरा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम बाजार से खरीदारी कर अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे अधेड़ की मोटरसाइकिल को इट लदी एक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था वहीँ नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ की मृत्यु हो गई। अधेड़ के भाई ने ट्रैक्टर नंबर स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बंथरा पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम ग्राम भदोही थाना बंथरा निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर से अपने मित्र बिसम्भर पुत्र स्व० भगाने निवासी भदोही को पीछे बैठाकर ईंटगांव बाजार कर के घर वापस आ रहे थे कि सामुदायिक बारात घर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर नं० यूपी 32 जीपी
1169 महेन्द्रा रंग लाल जिसकी ट्राली में ईंट लदी हुयी थी चालक की लापरवाही के कारण व तेज गति की वजह से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर समेत फरार हो गया था सुचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल संजय को नजदीकी जीएसआरएम अस्पताल में ले गये जहाँ जाँच के उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीँ मृतक के छोटे भाई ने स्थानीय थाना पहुंचकर ट्रैक्टर नंबर आधार पर लिखित शिकायत की है। भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।