नगराम खबर दृष्टिकोण | नगराम के समेसी पावर हाउस के सामने मंगलवार को खेतों में धान की कटाई कर रहे किसानों ने अचानक विशालकाय अजगर देखकर शोर मचाना शुरू किया। हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खेत के मालिक शिव ओम शुक्ला को फोन कर बुलाया। शिवओम शुक्ला ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया | सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम क्षेत्रीय फॉरेस्टर नलनीश मिश्रा ने अपनी टीम संग लगभग सात फ़ीट के विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा और अजगर को दूर जंगल में छोड़ा गया |