आशियाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध बारह बोर का देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए शातिर पर चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत अपराधों में करवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी परम हंस ने बताया बृहस्पतिवार साम लगभग साढ़े चार बजे वाहन चोर को सेक्टर एम1रिक्शा कॉलोनी अंडर पास से गिरफ्तार किया।उस के पास से दो मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा बारह बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
चोरी व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
दोनो शातिरों ने निशानदेही में बताया सफातुल्ला पुत्र कितवउल्ला चैयपुरवा थाना कृष्णा नगर जिला कपिलवस्तु नेपाल।
रामसूरत उर्फ गोलू यादव पुत्र नथई यादव निवासी वसन्तपुर थाना गणेशपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल।