मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि गुरुवार की सुबह गौरा गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 35 वर्ष का शव पड़ा मिला है जिसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है युवक हरे रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की पैंट पहने हुआ था युवक के पास से कोई भी अन्य कागजात बरामद नहीं हुए हैं युवक के सर व कमर पर चोट के निशान पाए गए हैं प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण लग रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा युवक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
