Breaking News

घर-घर पहुंचेगी अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी को भरोसा है कि ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की उसकी नीति मुस्लिमों का दिल जीतने में भी कारगर साबित हो रही है। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तक इस समुदाय पर पकड़ बढ़ाने के लिए पार्टी अब अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम के रूप में 44 हजार दूत घर-घर पहुंचाना चाहती है। यह कार्यकर्ता मुस्लिमों को मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को विस्तार से बताएंगे।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में हुई। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने मोर्चा पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के संदेश के साथ अभियान की रूपरेखा भी समझाई। बंसल ने कहा कि सबसे पहले पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अल्पसंख्यकों के घरों तक जाकर सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं बताएंगे।प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर आज मुसलमान भी तेजी से जुड़ रहे हैं। इसे देखते हुए ही हर जिले में प्रबुद्ध अल्पसंख्यक सम्मेलन करने की योजना है। इससे शिक्षित अल्पसंख्यक पार्टी से आसानी से जुड़ सकेंगे। बंसल ने बताया कि अल्पसंख्यकों के बीच बेहतर काम करने के लिए मोर्चा की बड़ी टीम प्रदेश में लगाई जा रही है। प्रदेशभर के लिए लगभग 44 हजार कार्यकर्ताओं की टीम होगी।उन्होंने कहा कि सरकार ने इस समुदाय के लिए बहुत से काम किए। कहीं से एक भी शिकायत नहीं आई कि किसी भी जनहित की योजना से मुसलमान को वंचित रखा गया हो। एमएलसी व मोर्चा प्रभारी सलिल विश्नोई और प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने भी बैठक को संबोधित किया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!