(सिसेण्डी में अग्निकांड पीड़ित परिवार को समाजसेवी ने आर्थिक मदद व राशन)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे बुधवार की दोपहर गरीब की फूस की झोपडी मे अचानक आग लगने से झोपडी मे रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, आग मे राशन जल जाने के कारण मजदूर के परिवार के सामने खाने की समस्या खडी हो गई थी, परिवार की हालत जानकर समाजसेवी हंसराज ने गरीब मजदूर के परिवार की मदद की पहल करते हुए राशन व आर्थिक मदद दी है।बुधवार की दोपहर मजदूर कल्लू रावत व परिवार के अन्य लोग काम पर बाहर गये थे, झोपडी मे मजदूर का दस वर्षीय पौत्र था तभी झोपडी मे अचानक आग लग गई, बच्चे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, धुआ व आग की लपटो को देखकर गाँव बाले आग बुझाने मे जुट गए लेकिन तब तक झोपडी मे रखा राशन व कपडे जलकर राख हो गया था, शुक्रवार को समाजसेवी हंसराज ने परिवार को राशन देने के साथ ही आर्थिक मदद की व घर बनाने मे मदद का आश्वासन दिया।इस मौके पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित दीक्षित, प्रदीप सिंह, कौशल मिश्रा, नलनीश दीक्षित, मुकेश निर्मल व अन्य लोग मौजूद मौजूद रहे।
