खबर दैनिक दृष्टिकोण
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में शौचालय शिविर भर जाने से डॉक्टरों को गंदगी की समस्या झेलनी पड़ रही है और शौच क्रिया व टॉयलेट से संबंधित भारी समस्या हो रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि अपने विभागीय अधिकारियों से कई बार जुबानी व लिखित में समस्या से अवगत कराया गया परन्तु जिले के आला अधिकारी कान में उंगली डालकर बैठे हुए हैअभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ जबकि डॉक्टर दिनेश ने इस समस्या को दर्जा प्राप्त मंत्रियों तक भी पहुंचाया फिर भी नहीं किया गया कोई उपाय जिले पर बैठे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश जो आला अधिकारी तो बने बैठे और लेक्चर बढ़िया दे सकते है पर विभागीय समस्या का समाधान नहीं कर सकते । जबकि शौचालय के सीवरेज से गंदगी बाहर की ओर खुले में बह रही है। इसको क्या समझेंगें कि नेता तो जुमलेबाजी करते सुने गये पर अब अधिकारियों में भी इसका असर दिखने लगा है
