फर्रुखाबाद, । थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव दलेलगंज के पास साइकिल से घर लौट रहे किसान को गन्ना लदे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को घेर कर पकड़ लिया और पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना के लगभग पौन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में लेने को लेकर ग्रामीणों की पुलिस से धक्कामुक्की हुई। मामले की जानकारी मिलने पर तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी कायमगंज भी घटनास्थल पर आ गए। पुलिस के समझाने पर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुला। मृतक की पत्नी ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।गांव दलेलगंज निवासी 50 वर्षीय लालाराम शाक्य खेतीबाड़ी करते थे। रविवार सुबह वह 22 वर्षीय विवाहित पुत्री संध्या की दवा लेने साइकिल से फैजबाग गए थे। दवा लेकर वह दलेलगंज के सामने पहुंचे तो पुत्री को साइकिल से उतार दिया। इसी दौरान गन्ना लदे ट्रक ने पीछे से लालाराम की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक का पहिया लालाराम के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक चालक को घेर कर पकड़ लिया और पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी मीरा देवी व अन्य स्वजन भी मौके पर आ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने फर्रुखाबाद-कायमगंज मुख्यमार्ग पर पेड़ डालकर व बाइकें खड़ी कर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
