खबर दृष्टिकोण
संवाददाता पुरवा उन्नाव।
पुरवा उन्नाव मामला जनपद के विकास खंड एवं थाना बीघा पुर से सम्बन्धित है जहां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारा हरदो मे अमृतअवनी 5 वर्ष पुत्री नीरज कुमार माता सुनीता देवी को मंगलवार की शाम समय करीब साढ़े पांच बजे खेत में जोत रहे ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण एक नन्ही सी जान चली गयी बताते चले कि जहां ट्रैक्टर जोत रहा था वहीं खेत में ही पक्की ईटों का चट्टा लगा था ट्रैक्टर चालक की अनदेखी हुई और अचानक ट्रैकटर को बैक कर दिया जिससे ईंट के चट्टे पर ठोकर लगने से सभी पक्की ईंट भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे छोटी सी मासूम गुड़िया उमृ लगभग 5 वर्ष की मौके पर ही ईंटों के नीचे दबकर दर्द नाक मौत होगयी मूर्खता भरे हादसे को देख परिजनों के होस उड़गये परिजनों की चीख पुकार सुनकर भारी भीड़ जमा होगयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिया । वहीं अगर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को देखा जाए तो यह कभी भी ट्रैक्टर ड्राइवर पर नहीं देते ध्यान जिसकी वजह से गधा छाप ट्रैक्टर चालकों द्वारा निर्दोष व्यक्तियों व बच्चों कि अक्सर मौतें हुआ करती है ऐसे में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सचेत होना पड़ेगा वरना ऐसे ही लोग अपनी जाने गवाते रहेंगे।
