सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम कार की टक्कर से हुई साइकिल सवार मनजीत सिंह की मौत के मामले में मृतक के भतीजे हरप्रीत सिंह ने कार चालक सुधीर व उसके सह चालक दुर्गेश कुमार के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के भतीजे सेक्टर – डी ,एलडीए कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह का कहना है कि गुरुवार देर शाम करीब 8 शराब के नशे में धुत कार यूपी 78 एक्स 9939 के चालक सुधीर और सह चालक दुर्गेश कुमार ने एलडीए कॉलोनी के पराग डेयरी चौराहा स्थित निर्वाना क्लब के पास मनजीत सिंह को कार से टक्कर मार दी थी और अपनी कार छोड़कर वहां से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल मनजीत को लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मनजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।