सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। गोपाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सैनी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित कान्हा उपवन गौशाला पहुँच उन्होंने गाय की पूजा करने के बाद उन्हें गुड व फल खिलाया । इस दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी ने कान्हा उपवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कान्हा उपवन के डॉक्टरों से गायों की देखभाल के बारे में जानकारी ली। साथ ही वहां कार्य कर रहे स्टाफ के बारे में भी जानकारी लिए। कान्हा उपवन में पशुओं के लिए चारा बना रहे लोगों को पुरस्कृत करने के साथ ही उनकी हौसला अफजाई की। कान्हा उपवन भ्रमण के दौरान वहां मौजूद गायों को चारा खिलाने के साथ गायों को दुलारते रहे।इस दौरान मंत्री ने कहा कि गौ माता की सेवा करना हम सभी लोगों का कर्तव्य है गाय में देवताओं का वास होता है। गाय की पूजा शास्त्रों में लिखी गई है हमारी सरकार गायों के संवर्धन व संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रही है । गोपाष्टमी के बारे में बताते हुए मंत्री धर्मपाल सैनी ने कहा कि आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण 3 वर्ष के पूरे हुए थे और उन्होंने अपने माता-पिता से गायों को चराने के लिए कहा था इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण गायों को चराने ले गए थे तभी से गोपाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है।