खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक बस की टक्कर से कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा पलट गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। बस चालक मौके से बस सहित फरार हो गया। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों की मदद से चोटिल महिला को इलाज के लिए नजदीकी कमांड अस्पताल पहुंचाया जहाँ पीडिता का अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि सैनिक नगर, रजनी खण्ड तेलीबाग निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र कैप्टन एस वी वी बी सिंह के अनुसार उनकी पत्नी ज्योति सिंह आर्मी स्कूल छावनी में कार्यरत हैं। बीते 20 सितम्बर की सुबह करीब आठ बजे अपनी कार संख्या यूपी 78 बी आर 7769 से आर्मी स्कूल जा रही थीं। उस दौरान आलमबाग की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने पीछे उनकी पत्नी की कार में यदुनाथ चौक कैंट में बायें से टक्कर मार फरार हो गया। जिससे उनकी पत्नी की कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से चोटिल हो गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद यातायात ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों की मदद से चोटिल महिला को कार से बाहर निकाल इलाज के लिए नजदीकी कमांड अस्पताल पहुँचाया। जहाँ महिला का भर्ती कर इलाज चल रहा है। वही पीड़ित का कहना था कि उसकी पत्नी की हालत नाजुक है। महिला के पति ने बस चालक के खिलाफ आलमबाग कोतवाली में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के पति की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित बस चालक की तलाश की जा रही है।