रोहितसोनी उरई
दैनिक खबर दृष्टिकोण
जालौन।। बंगरा चौकी क्षेत्र में सोमवार को फोर व्हीलर और बाइक सवार की आमने सामने टक्कर होने से दोनों पक्षों में गाली-गलौच होने लगी शोर-शराबा सुनकर मौके पर राहगीरों ने मामले को शांत कराया लेकिन दोनों पक्षों के लोग मारपीट तक हावी हो गए सुचना मिलते ही मौके पहुंचे चौकी इंचार्ज शशांक बाजपेई ने उत्पात मचा रहे बाइक सवार राघवेंद्र राठौर और फोर व्हीलर सवार बृजभान सिंह और सागर सिंह को पकड़कर कोतवाली लाकर जहा से दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया
