आगरा, । शाहगंज के भोगीपुरा बाजार में अधिवक्ता के पिता की हत्या दुकानों के विवाद में हुई थी। एसओजी ने शनिवार को दो आरोपितों को शाहगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड में अधिवक्ता ने 11 लोगो को नामजद किया है।एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि भोगीपुरा बाजार में दो नवंबर की शाम को राम बहादुर मुदगल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने टीम के साथ घेराबंदी कर शनिवार को नामजद दो आरोपितों शिवांशु मुदगल उर्फ शिवांक और तारकेश्वर मुदगल उर्फ विष्णु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपित शिवांशु मुदगल ने बताया कि राम बहादुर उसके चाचा थे। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष में भोगीपुरा बाजार की दुकानों के मालिकाना हक को लेकर विवाद था। जिसके चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया।अधिवक्ता महान मुदगल ने पिता की हत्या के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें तारकेश्वर मुदगल, शिवांशु मुगदल उर्फ शिवांक, प्रशांत पचौरी, सैय्यद उर्फ शानू, राहुल पचौरी, विकास पचौरी, रेखा, मुकेश शर्मा, सुमित पालीवाल, अनिल व राजीव को आरोपित बनाया है। हत्याकांड में आरोपित नौ लोग अभी भी फरार हैं। एसएसपी ने बताया अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …