Breaking News

छठ पूजा करीब, तैयारियां आधी -अधूरी

 

खबर दृष्टिकोण।

लखनऊ संवाददाता।

 

दीपावली पर्व के बाद छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम ने कमर कस ली है। पूजा स्थलों के प्रमुख घाटों पर सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कराने के लिए नगर निगम ने दस सेक्टर बनाए हैं। तीस और 31 अक्टूबर को होने वाली छठ पूजा को लेकर चल रही तैयारियों को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों के साथ देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पर भी छठ पूजा आयोजित की जा रही है, वहां पर घाटों की साफ-सफाई, घाटों पर स्थित सीढि़यों आदि की मरम्मत एवं अस्थायी सीढ़ियों की समुचित व्यवस्था, आसपास की साफ-सफाई, कूड़े का उठान, चूने का छिड़काव, एंटीलार्वा, फागिंग पेयजल की व्यवस्था, महिलाओं के लिए कपडे बदलने की व्यवस्था की जाए।इसके अलावा सचल शौचालय, नदी व नहर किनारे उचित बैरिकेडिंग व टूटे स्थानों व रेलिंग की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्थाएं की जा रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि छठ पूजा को धार्मिक परम्परा के अनुसार, नदियों एवं नहरों के घाट के किनारे पुरूष व महिलाओं द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना कर श्रद्धा व भक्ति के साथ बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है।गोमती नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण मेला मैदान एवं झूलेलाल वाटिका में लाखो की संख्या में लोग एकत्र होते हैं। निरिक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । वहीँ क्षेत्रीय जगहों पर बने छठ पूजा स्थलों की तैयारियां अभी भी अधूरी दिखाई पड़ रही है। नगर निगम जोन-3 शिवनगर ,खदरा व धोबी घाट पर प्रतिवर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा के लिए एकत्र होते है जिसकी तैयारी स्थानीय पार्षद नगर निगम के सहयोग से करते है। वहीँ इस घाट पर नहीं सफाई का काम हुआ है नदी में गंदगी के कारण जलकुम्भी पनपा हुआ है नगर निगम की किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं दिखाई पड़ रहा है। पूजा स्थल पर भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया है और न ही रंग रोगन का कार्य हुआ है ऐसे में लोग कैसे इन स्थलों पर छठ पूजा करेंगे।

 

 

इन दस सेक्टरों में आयोजित होगी छठ पूजा

 

सेक्टर 1 : लक्ष्मण मेला स्थित छठ पूजा।

सेक्टर 2 : झूलेलाल घाट।

सेक्टर 3 : शाहीनूर कालोनी के सामने वाला मैदान। राजा राहुल सिटी छठ पूजा घाट। निराला गुप्ता के मकान के पास शाहीनूर कालोनी। पाठकपुरम रायबरेली रोड, लखनऊ। सरस्वती पुरम पीजीआई में छठ पूजा घाट।

सेक्टर 4 : मनकामेश्वर वाटिका घाट। कदम रसूल वार्ड मोहन मीकिन पक्का पुल (संजिया घाट)। अयोध्यादास वार्ड द्वितीय बन्धा बैरल नं. 2 घाट।

सेक्टर 5 : गौरी में श्री हीरालाल ला कालेज के बगल में। रनियापुर में नवनिर्मित छठ पूजा घाट। सरोजनी नगर में सैनिक स्कूल के पास।आजाद नगर सरोजनी नगर में छठ पूजा घाट।

सेक्टर 6 : हिन्दनगर एलडीए. कालोनी कानपुर रोड लखनऊ। पीडब्ल्यूडी कालोनी, लोक कालेश्वर मंदिर के पास।

सेक्टर 7 : चिनहट प्रथम वार्ड में छोहरिया माता मंदिर प्रांगण स्थित तालाब पर। काल्विन कालेज-निशातगंज वार्ड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे छठ घाट।

सेक्टर 8 : कुड़िया घाट

सेक्टर 9 : सेक्टर आईएलडीए कालोनी कानपुर रोड। रुचिखंड-2 में नागेश्वर मंदिर के पास छठ पूजा घाट। सरोजनी नगर द्वितीय में छठ पूजा घाट। दुर्गापुरी कालोनी में सामुदायिक केन्द्र के पास। उतरेठिया में पम्पी सिंह के घर के पास।

सेक्टर 10 : कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास चयनित घाट।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!