वाराणसी। पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन शुक्रवार को पुलिस लाइन में किया गया। इस दौरान कर्तव्यपथ पर अपने प्राण गंवाने वाले शहीदों के बलिदान को याद किया गया। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ ड्यूटी पर डंटे रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर वाराणसी परिक्षेत्र के एडीजी राम कुमार ने कहा कि शहीदों की याद में समृति दिवस का आयोजन किया जाता है। यह समय अपने वीर शहीद पुलिसकर्मियों को याद करने का और उनके किए गए कार्यों को प्रेरणा का है। पूरा वाराणसी परिक्षेत्र अब नक्सल मुक्त हो चुका है। पिछले दो दशकों में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने अपनी शहादत दी। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धा सुमन अर्पित करने में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सीपी ए सतीश गणेश, अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी रहे।
