Breaking News

पकड़े गए अंतरजनपदीय गिरोह के सात सदस्य

 

 

औरैया, । बिधूना कोतवाली के ग्यादीन डिग्री कालेज के पास चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से असलहा बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है। एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि सोमवार की रात कोतवाली निरीक्षक शशांक राजपूत पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली की घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाला गिरोह ग्यादीन डिग्री कालेज के पास चोरी की योजना बना रहा है। जिस पर कोतवाल मौके पर पहुंच गए और घेरेबंदी कर ली। पुलिस को आते देख आरोपित मौके से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर मौके से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के नाम सुखदेव पुत्र मांगे लाल निवासी मारवाडी थाना एरवाकटरा, अभिषेक उर्फ सोनू पुत्र गोविंद सिंह निवासी कुकरकाट थाना एरवाकटरा, हाकिम सिंह पुत्र किशन लाल सिंह निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं, बृजेश कुमार पुत्र मांगी लाल निवासी आदर्श नगर कस्बा बिधूना, नेतराम पुत्र रामस्वरूप निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जिला बदायूं, मुकेश कुमार पुत्र सुखदेव निवासी आदर्श नगर बिधूना व रमेश पुत्र स्व. बाबूराम निवासी धनुपुरा थाना कादरचौक जिला बदायूं है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा व 20 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा चोरी किए जाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!