वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय सिंह द्वार पर गुरूवार को आंदोलन के छठवें दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पैदल मार्च निकालकर तीन स्थानों पर बीएचयू प्रशासन का पुतला फूंका। परिषद के छात्र पिछले 6 दिनों से फीस बढ़ाने के विरोध में बीएसडब्ल्यू के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परिसर में पैदल मार्च निकाला। इसके बाद तीन स्थानों पर विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। इससे पहले छात्रों ने एबीवीपी के बैनर तले छात्र संघ भवन से सिंह द्वार तक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान कुलपति आवास, सिंह द्वार और महिला महाविद्यालय चौराहे पर तीन पुतले फूंके गए
इस दौरान परिषद की बीएचयू इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विश्व के सबसे बड़े आवासीय परिसरों में से एक है। यह विश्वविद्यालय पिछले कई दशकों से भारत के प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किफायती एवं सुलभ शिक्षा का केंद्र रहा है। हम विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि का पिछले कई महीनों से विरोध कर रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन बहरा बना हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि के समर्थन में जो तर्क दिए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं। प्रशासन झूठ बोल रहा है कि फीस वृद्धि नहीं की गई है। आने वाले दिनों में यह अनिश्चितकालीन आंदोलन और तेज किया जाएगा। पुतला फूंकना विश्वविद्यालय प्रशासन को एक चेतावनी है।इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा हमारा आंदोलन फीस वृद्धि वापस लेने तक जारी रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, इकाई मंत्री पुनीत मिश्र, सौरभ राय, सम्यक जैन, निशांत, अभिजीत,पल्लव, आदित्य तिवारी, अपर्णा, आलोक, शिवेंद्र शाही,सुधांशु, आशुतोष शांडिल्य, सौम्या, निकिता, सुमित राय, शिप्रा, कपिल, यश, उमेद आदि रहे।
