Breaking News

दुकान में घुसकर मारपीट प्रकरण में दो गिरफ्तार

शामली, । 28 अक्टूबर को नगर के मोहल्ला ठठेरान में आटा चक्की की दुकान में घुस कर दुकान मालिक के साथ मारपीट प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।नगर के मोहल्ला ठठेरान निवासी पंकज गोयल ने घर में आटा पीसने की चक्की लगाई है। परचून की दुकान भी है। मोहल्ले में उनके परिवार के अलावा सभी परिवार दूसरे समुदाय के है। पास में ही रहने वाला शब्बीर का परिवार उनसे रंजिश रखता है। घटना वाले दिन पंकज चक्की पर आटा पीस रहा था। तभी आरोपित आठ लोगों सारिक व राशिद आदि ने दुकान में घुस कर उनके साथ मारपीट की थी। पवन, अमित पुत्र सुरेश चंद व परिवार की महिलाएं बचाने आई तो उनको भी पीटा गया। महिलाओं से अश्लीलता की गई। हमले में पंकज, पवन, अमित को चोट आई है।पीड़ित पंकज गोयल ने आठ हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नगर कोतवाली शामली के एसएसआइ प्रमोद सरोहा ने बताया कि दो आरोपित राशिद पुत्र शब्बीर व सारिक उर्फ जकी निवासी लाहोरी गेट, मोहल्ला ठठेरान को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों को तलाशा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर दिया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!