Breaking News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दूषित पानी से संक्रमण फैलने की आशंका

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

जहां स्वास्थ्य विभाग ने उतर प्रदेश भर में डेंगू को लेकर के अलर्ट जारी कर रखा है वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ के नगर पंचायत मोहनलालगंज के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कई दिनों से बरसात का दूषित पानी भरा हुआ है दूषित पानी के भरे होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है वही दूसरी ओर अस्पताल के आसपास बने घरों में बरसात का का दूषित पानी भरा हुआ है। पास में ही प्राथमिक विद्यालय होने का कारण बच्चों में भी डेंगू का खतरा बढ़ गया है बावजूद इसके नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी अभी तक दूषित पानी निकलवाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं करवाई है। डॉक्टरों की माने तो अस्पताल के आसपास बरसात का दूषित पानी भरा होने से मरीजों में संक्रमण बढ़ने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बावजूद इसके मोहनलालगंज के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जलभराव की स्थिति तहसील से मात्र चंद कदमों की दूरी पर है बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!