Breaking News

जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबागांधी आवासीयबालिका विद्यालयों की छात्राओं को सम्मानित किया गया

 

पुरवा उन्नाव।

 

19 अक्टूबर को जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित समस्त 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की कक्षा 7 एवं 8 की टॉपर मेधावी बालिकाओं को आमंत्रण पत्र भेजकर अपने आवास पर भोज हेतु आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्दिव्यांशु पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रत्येक बालिका से परिचय एवं शिक्षा सम्बन्धी भविष्य की योजनाओं/कल्पनाओं के सन्दर्भ में विस्तृत वार्ता की। इस सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से अनेक प्रश्न किये गये एवं बालिकाओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिये गये। अधिकारियों द्वारा उनके भावी कैरियर के बारे में बताया/ एवं जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में एक कार्यक्रम के तहत सभी बालिकाओं को भविष्य की कैरियर सम्बन्धी सम्भावनाओं एवं उसके लिये आवश्यक शिक्षा/योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये। के0जी0बी0बी0 पुरवा की बालिका कु0 आरोही ने संगीत शिक्षा बनने की इच्छा व्यक्त की तथा प्रेरक गीत निर्माणों के पावन युग में गाकर सभी को आकर्षित किया कई बालिकाओं ने अपना भावी कैरियर सेना व पुलिस में अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की। इसके अतिरिक्त अनेक बालिकाओं ने पेंटिंग, शिक्षक, आई0ए0एस0, आई0पी0एस0 तथा डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की वहीं बालिकाओं के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में झूले लगवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। बालिकाओं ने जिलाधिकारी को आई0आई0टी गांधी नगर गुजरात द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन विज्ञान क्यूरियासिटी प्रशिक्षण में सिखायी गयी विधि से तैयार इलेक्ट्रिक चरखा, दीपक इत्यादि भेंट किये। कई बालिकाओं ने अपने हाथों से बनायी गयी ग्रीटिंग मॉडल एवं जिलाधिकारी की स्क्रेच पेंटिंग भेंट की सभी बालिकाओं ने जिलाधिकारी की इस नूतन पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की काउंसिलिंग किये जाने एवं बालिकाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा बालिकाओं को आधारभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रामप्रकाश मिश्र, वार्डेन नीलम मिश्रा, सुरभी सिंह एवं लेखाकार राजेन्द्र यादव, अतुल यादव, विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!