पुलिस ने ताला तोड़ गिरोह के तीन दबोचे
मेरठ। डालर दिखाकर एक युवक ने व्यापारी से 50 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब डालर का पैकेट खोला तो उसमें कागज की गड्डी निकली। वह थाने पहुंचा और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर ठग की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पल्लवपुरम थाने में एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ दौराला आशीष शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि छह अगस्त को पल्लवपुरम की रुड़की रोड स्थित डौरली गांव निवासी सुरेश चंद शर्मा अधिवक्ता के मकान के ताले तोड़कर गहने व एक लाख रुपये चोरी हुए थे। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हो गए। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में थी।शुक्रवार को पुलिस ने हाईवे के पास से तीन तीन संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे हुई पूछताछ में वह ताला तोड़ गिरोह के बदमाश निकले। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर दिल्ली के सदर से चोरी की बाइक समेत अधिवक्ता के घर से चोरी किए गहने व 15 हजार रुपये बरामद किए। अधिवक्ता ने अपने गहनों की पहचान भी की।पकड़े गए तीन बदमाशों में एक रामगोपाल वर्मा निवासी पुराना सीलमपुर, दिल्ली है। दूसरा सलीम निवासी इस्लामनगर, थाना टीपीनगर है, जबकि तीसरा बदमाश साबिर निवासी गांव पोहली, थाना सरधना है। पुलिस के अनुसार रामगोपाल पर पल्लवपुरम थाने में दो मुकदमें दर्ज हैं। सलीम पर मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के पांच थानों में नौ केस दर्ज हैं। वहीं साबिर पर पल्लवपुरम थाने में भी दो अपराधिक केस दर्ज हैं।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी योगेश की ओडियन सिनेमा के पास प्लास्टिक के सामान की दुकान है। पांच दिन पहले उनके पास एक युवक आया था। उसने 20 डालर देकर रुपये देने के लिए कहा। योगेश ने डालर बदलने से मना करते हुए घंटाघर जाने को कहा। युवक ने कुछ रुपये व्यापारी को रखने के लिए कहा तो वह उसके साथ डालर बदलवाने चले गए। शनिवार को युवक फिर व्यापारी के पास पहुंचा और 25 सौ डालर बदलवाने के लिए कहा। व्यापारी उसकी बातों में आ गया और लिसाड़ी गेट अंजुम पैलेस के पास पहुंचकर 50 हजार रुपये थमा दिए। युवक ने उसे गड्डी दी और भेज दिया। दुकान पर पहुंचकर जब उसने गड्डी देखी तो उसमें कागज के टुकड़े थे। वह ब्रrापुरी थाने पहुंचा, जहां से उसे लिसाड़ी गेट भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।