अलीगढ़, । उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना अंतर्गत एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार एवं वांछित की तलाश के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक के पास से चोरी की 21 किलो सरसों एवं तमंचा के बरामद हुआ है।मुखबिर की सूचना पर एसआई रामकुमार पुलिस बल के साथ कुरहला बंबा एक युवक देखा। युवक ने जैसे ही पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। इसे पुलिस ने पकड़ लिया। युवक के पास से चुराई गई बोरा में बंद सरसों बरामद हुुुई है। युवक ने अपना नाम संतोष पुत्र होतीलाल निवासी ग्राम नर्रऊ अलीगढ़ बताया है। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुुुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाद में अदालत ने इसे जेल भेेज दिया है।
