खबर दृष्टिकोण लखनऊ | दुबग्गा थाना क्षेत्र में ठगो ने एक अनपढ़ विधवा महिला को मकान बेचने के नाम पर रजिस्ट्रार ऑफिस ले जा मकान की रजिस्ट्री कर रूपये ऐंठ लिए लेकिन कब्ज़ा नहीं दिया जिसपर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
दुबग्गा थाना क्षेत्र के मौला नगरी वजीरबाग निवासी रजिया बेगम पत्नी स्व रिसालत अली के मुताबिक वह अशिक्षित विधवा महिला है उन्हें एक मकान की आवश्यकता थी जिसे वह खरीदने के लिए तलाश कर रही थी इस बिच उन्हें गुड़िया नाम की एक औरत से मुलाकात हुआ | उसने कहा कि मेरे जानने में एक आदमी है जो मकान बेच रहा है यह बात कह उसने पीर नगर काकोरी निवासी मो इमरान पुत्र नबी अहमद से मुलाकात करवाया इमरान ने कहा कि उसकी बहन जरीना पत्नी शिमोज का मकान बीएसयूपी के अंतर्गत बसंत कुञ्ज में है जिसे वह बेचना चाहती है और अपनी बहन जरीना से मुलाकात करवाया जरीना ने उक्त मकान को एक लाख अस्सी हजार रूपये में बेचने की बात कही जिसपर वह राजी हो गई और दिसम्बर वर्ष 2021 में दीवानी कचहरी में जरीना एवं इमरान व गुड़िया की मौजूदगी पैसे लेकर घर की चाभी दी गई | आरोप है कि जब वह उस मकान में पहुंची तो मकान में दूसरे लोग मौजूद थे उन लोगों ने बताया कि मकान को तो इमरान और जरीना ने हमको बेचा है | यह बात सुन पीड़िता को झटका लगा उसने इमरान को फोन किया तो उसने आश्वासन दिया की दो तीन दिन में मकान खाली करवाकर उसे दे देगा लेकिन उसे मकान नहीं मिला और न ही उसका पैसा वापस मिला | जिसपर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |