लखनऊ। बंथरा पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर इलाके से तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को उसे मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर चोर इलाके के ही वन विभाग पौधशाला के पास मौजूद हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को मौके से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना नाम बंथरा के ही दुदइया खेड़ा निवासी पिंकू रावत, मिथिलेश रावत और रवि रावत बताया। पुलिस ने तीनों के पास से 12 बोर का एक अवैध देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, गैस सिलेंडर, पेचकश, हथौड़ा व चोरी में इस्तेमाल करने वाले अन्य सामान बरामद किए। पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर किस्म के चोर हैं और ज्यादातर मकानों में चोरी की घटना अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
