रावण को मारकर राम पहुंचे अयोध्या जय जयकारों के बीच राम को मिली राजगद्दी
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता मोहनलालगंज।
मोहनलालगंज,लखनऊ
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ में विगत 54 वर्षों से चली आ रही रामलीला एवं दशहरा मेला इस बारिश के कारण बीच में ही रुक गया था। रावण दहन दशहरा के दिन होना था। पर भारी बारिश के कारण मेला स्थगित करना पड़ा जिसके पश्चात मेला के आयोजकों ने बैठक कर तारीख को आगे बढ़ा दी । जिसके पश्चात 17 तारीख को मेला का आयोजन गोसाईगंज जेल रोड स्थित पशु बाजार में किया गया। श्री बंशी बाबा रामलीला मंच प्रांगण में लंका दहन लीला दिखाई गई थी। उसके पश्चात बारिश के कारण लीला रोक दी गई थी 17 तारीख को मैदान में लक्ष्मण शक्ति कुंभकरण वध मेघनाथ वध रावण वध रावण दहन तथा नौटंकी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 18 तारीख को बंशी बाबा मंच प्रांगण में राम को राजगद्दी उसके पश्चात नाटक का कार्यक्रम किया गया। और कार्यक्रम का समापन किया गया।
रामलीला के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सभी कलाकार क्षेत्रीय हैं और अपना अपना पात्र खुद तैयार करते हैं राम के अभिनय में आशीष तिवारी लक्ष्मण के अभिनय में उमेश गुप्ता रावण के अभिनय में इंदर सिंह भारत के अभिनय में आरुष सिंह हनुमान के अभिनय में सतीश पांडे राजा दशरथ के अभिनय में सुनील मिश्रा परशुराम के अभिनय में दुर्गेश गुप्ता बाणासुर के अभिनय में आशीष चतुर्वेदी तथा ऑल राउंडर कलाकारों में हर्षित सिंह रंजीत यादव सहित मुख्य पत्र हे जिनके द्वारा पात्र बहुत ही खूबसूरती से तैयार किए जाते हैं पात्रों को देखने के बाद दर्शक भावुक नजर आते हैं और छोटे-छोटे बच्चों में कलाकारी को लेकर उत्साह नजर आता है।
दशहरा मेला में काफी संख्या में भीड़ हर बार होती है जिसको लेकर आयोजकों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत कड़े इंतजाम किए जाते हैं वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहती है जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो सके और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो सके।
कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा बराती उप प्रबंधक इंद्र बहादुर सिंह शिवकुमार तिवारी लल्लन राजेश मिश्रा व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम अरुणेश प्रताप सिंह उर्फ दल्लू धीरेंद्र बहादुर सिंह त्रिलोकी यादव वा क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता जनार्दन का सहयोग प्राप्त रहा।