खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले युवको को जालसाजों ने मैसेज भेज पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ऑनलाइन रूपये ऐंठ लिए और अधिक रुपयों की मांग करने लगे मांग पूरी न होने पर युवक गालीगलौज संग धमकी देने लगे जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की है |
आशियाना थाना क्षेत्र सेक्टर एच में रहने वाले पीड़ित युवक वंशराज सेठी पुत्र दीपक सेठी के मुताबिक बीते 24 जनवरी की सुबह उसके मोबाईल नंबर पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया जिसमे लिखा था अगर आपको पार्ट टाइम जाब चाहिए तो भेजी गयी लिंक से फार्म को भरे और उसकी फीस को जमा करे | जिसपर युवक ने फार्म को भरने के बाद ऑनलाइन यूपीआई माधयम से कई बार में कुल 23200 फीस के रूप में ट्रांसफर कर दिया | वहीं आरोप है कि फीस जमा करने के बाद भी ट्रैनिग और नियुक्ति पत्र के नाम पर जालसाज 50 हजार रूपये की मांग करने लगे जिसपर उसने अपनी असमर्थता जताई तो जालसाज फोन पर ही भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे | पीड़ित युवक मामले की शिकायत साइबर सेल में करते हुए आशियाना थाने पर की है जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच कार्यवाई में जुटी है |