खबर का असर
बदहाल व्यवस्था देख जमकर लगाई फटकार जल्द सुधारने के दिए निर्देश ।
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता अवनीश पाण्डेय
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज बरवलिया गांव में बने गौशाला की बदहाल व्यवस्था को लेकर खबर दृष्टिकोण में प्रकाशित खबर को एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद ने संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को अपनी टीम संग औचक रूप से गौशाला पहुँच निरिक्षण किया | इस दौरान गौशाला में अव्यवस्थाओ को लेकर जमकर बरसे और जल्द सुधार करने का निर्देश दिए |
मोहनलालगंज के बरवलिया गांव में विगत 2 वर्षों पहले बनाई गई गौशाला में लगे खम्भे में लगे कटीले तारों से घायल हो रहे गोवंशो व दुर्गंध पूर्ण वातावरण मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य मंगलवार की सुबह गौशाला पहुंचे और वहां पर मौजूद प्रधान व पशु चिकित्सा अधिकारी को इस बात के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट की बदहाल व्यवस्था को तत्काल सुधारने के आवश्यक निर्देश दिए साथ ही घायल हुए गोवंश को प्रतिदिन उपचार कराने के प्रधान और पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया साथ ही चारा पानी की व्यवस्था उच्च कोटि की कराई जाए गोवंश के लिए बनाई गई नांद को ऊंचा करने के भी आदेश दिए और रोस्टर के हिसाब से उनके खान-पान का ध्यान रखें साथ ही गौशाला में फैली गंदगी को मनरेगा के मजदूरों से सफाई कराने के निर्देश दिए |



