Breaking News

प्राइवेट चिकित्सालय में कार्य करने वाली बालिका को वहीं के युवक ने किया लापता

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मिश्रित सीताकुंड वार्ड नम्बर एक निवासिनी माया देवी पत्नी स्वर्गीय शिव प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015424025312 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि उनकी पुत्री रोहिनी प्रति दिन की तरह 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे घर से प्राइवेट न्यू जीवन क्लीनिक में कार्य करने गई थी । परन्तु वह देर रात तक घर वापस नहीं आई । तो पीड़िता के परिवार वाले सकते में आ गए । और अपनी रिश्तेदारी व दोस्तों के यहां तलाश करने लगे । परंतु उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका । पीड़िता ने प्राइवेट चिकित्सालय जाकर वहां के डा. सफीक गाजी से पूंछ तांछ की परंतु उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया । पीड़िता का आरोप है कि चिकित्सालय के डाक्टर की मिली भगत से उसकी पुत्री लापता हो गई है । पीड़िता द्वारा काफी तलाश करने पर जानकारी मिली है कि ग्राम नबीनगर थाना लहरपुर निवासी विनय कुमार पुत्र श्याम बिहारी जो इसी चिकित्सालय में कार्य करते थे । वह भी उसी दिन से गायब चल रहा है । वह पीड़िता की पुत्री को लेकर कहीं लापता हो गया है । पीड़िता का का आरोप है कि उसने प्रभारी निरीक्षक को मामले का शिकायती पत्र दिया था । परन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई । लापता बालिका के भाई अनिल पटेल प्रभारी निरीक्षक के पास कार्यवाही के लिए गए थे । परन्तु प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि युवक द्वारा अगवा कर लेने का कोई ठोस सबूत लेकर थाने आना । अन्यथा तुम्हारे विरुद्ध ही कार्यवाही कर दूंगा । जिससे पीड़ित काफी डरा और सहमा हुआ है । पीड़ित महिला ने मामले का शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को देने के साथ ही मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोपी युवक के चुंगुल से बालिका को मुक्त कराए जाने की मांग की है ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!