Breaking News

सरकारी कार्यालयों में पान मसाला व गुटखा खा कर गंदगी को रोकने की पहल

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

सरकारी कार्यालयों में पान गुटका बीड़ी-सिगरेट का सेवन करने पर प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बाद भी अधिकांश कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जमकर अनदेखी की जा रही है। जहां एक तरफ लोग स्वच्छता अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ सरकारी कार्यालयों में इसका मजाक उड़ाया जा रहा है। क्योंकि नियम-कानून का पालन कराने वाले अधिकारी ही देखकर अंजान बनें हुए है। यही वजह है कि फिर से सरकारी कार्यालयों की दीवारें पान व गुटका की पीक से लाल हो रही है इसका जीता जागता उदाहरण गोसाईंगज में कल्ली पश्चिम स्थित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय की दीवारें देखकर आसानी से लगाया जा सकता है भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय को साफ सथुरा रखेंगे। ताकि कार्यालय में स्वच्छ वातारण बना रहे। मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों की सफाई करने में जुट गए। इतना ही नहीं कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू भी उठाकर सफाई अभियान छेड़ दिया। हालांकि सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई का अभियान ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। कुछ दिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल किया। इसके बाद धीरे-धीरे करके भूलते चले गए अब तो एक बार फिर व्यवस्था पुराने ढर्रे पर लौट आयी। अब फिर पान की पीक दीवारों को बदरंग कर रही है। खुलेआम दफ्तरों में पान और तंबाकू का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि सरकारी कार्यालयों के बाहर यहां पर गुटका खाकर थूकने पर पांच सौ व एक हजार का जुर्माना लगेगा का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। लेकिन इस पर कहीं भी अमल होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। यही वजह है कि कल्ली पश्चिम स्थित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पर इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगों ने पान मसाला खाकर परिसर के सभी कोने गंदे कर दिए है। लोगों के थूकने से परिसर की दीवारों के कोने लाल हो चुके है। नोटिस चस्पा होने के बाद भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है परिसर में थूकने से बढ़ा कोरोना का खतरा पुलिस ट्रांजिस्ट हॉस्टल की बिल्डिंग में एसीपी गोसाईंगंज के कार्यालय भी है। बिल्डिंग के प्रथम तल पर एसीपी गोसाईंगंजए सरोजनी नगर, कैंट व काकोरी के एसीपी कोर्ट भी इस परिसर में है। जहां पर विभिन्न मामले की पेशी होती है। कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ ऐसे परिसर में थूकने वाले लोग कोरोना को बढऩे का निमंत्रण भी दे रहे है।

About khabar123

Check Also

सभी मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों पर मतदाताओं एवं मतदान

  कर्मियों के लिए उपलब्ध रहेंगी जरूरी सुविधाएं ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। प्रदेश के मुख्य …

error: Content is protected !!