(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात नशे में धुत अज्ञात कार सवारों ने मामूली सी बात पर फायरिंग कर फरार हो गए। गनीमत ये रहा कि गोली किसी को लगी नहीं। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवपी फुटेज के सहारे आरोपियों की पकड़ने की कोशिश में लगी है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये कि इलाके के ज्यादातर कैमरे मौके पर काम ही नहीं कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज चौराहे पर अशोक विद्या मंदिर के सामने सड़क किनारे शेरू की चाय दुकान पर शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे लखनऊ की ओर से चॉकलेटी रंग की होंडा एमेज कार पर सवार तीन अज्ञात लोग पहुंचते हैं। दुकान से थोड़ा सा आगे कार सवार दुकानदार से पानी मांगते हैं। तभी दुकानदार कोई लड़का नहीं होने की बात कह कर उनसे खुद पानी लेने आने के लिए कहता है। इतना कहते ही कार ड्राइवर गाली देता है, और गाड़ी आगे बढ़ता है। वहीं कार पर सवार दूसरा शख्स फायरिंग करते हुए फरार हो जाता है। वारदात के वक्त उस जगह चार और लोग मौजूद थे। गनीमत यह रही की गोली किसी को नहीं लगी। गोली पड़ोस में स्थित अली के टेंट हाउस की खिड़की के शीशे को चीरती हुई दीवार में जा लगी, यह भी गनीमत रहा की दुकान में कोई नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, लेकिन ज्यादातर सीसीटीवी बंद मिल रहे हैं। जिससे अपराधियों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। थाना कुर्सी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोई गाड़ी सवार नशे में था, पानी मांगा और गाली देकर गोली चलाकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टिकैत गंज चौराहे पर लगा ग्राम पंचायत का कैमरा भी खराब है, कहीं रात में कैमरे चल नहीं रहे हैं, तो कहीं रिचार्ज नहीं हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि एक बार कैमरा लगवाने के बाद ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारी तक भूल जाते हैं, कि कैमरे चलते भी हैं या नहीं।
