मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव में बड़े भाई की डांट से नाराज युवक ने बुद्ववार की देर रात आम के पेड़ की डाल में बेल्ट के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
निगोहां के बेनीगंज गांव निवासी सुरेश कुमार ने बताया उनका सबसे छोटा बेटा नरेंद्र उर्फ गोलू (22वर्ष)शटरिंग व्यवसाय का काम करता था,बेटे की आये दिन शराब पीने की लत से सभी परेशान थे,बुद्ववार को पिता ने फोन कर दिल्ली में रहने वाले बड़े बेटे सोनू से शिकायत की तो सोनू ने फोन कर छोटे भाई नरेन्द्र को डांट दिया तो वो नाराज होकर अपना मोबाइल फोन घर में जमीन पर पटककर चला गया,देर रात तक वापस नही लौटा,जिसके बाद परिजनो ने तलाश शुरू की तो नरेन्द्र का शव गांव के बाहर एक आम की बाग में पेड़ की डाल में बेल्ट के फंदे के सहारे लटकता मिला।जिसके बाद कोहराम मच गया।सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनोद यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनो ने अंतिम संस्कार किया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मृतक नरेन्द्र अत्यधिक शराब पीने का आदी थी,बड़े भाई की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली।
