हत्या की सूचना पर क्षेत्र में मचा हड़कंप , सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी ,
मृतिका के भतीजे ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत तीन अज्ञात के खिलाफ कराया हत्या का मुकदमा दर्ज , जाँच में जुटी पुलिस ,

मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम , नमूने एकत्र कर भेजे गए जाँच के लिए,
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला |
आलमबाग |
कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के भोला खेड़ा में मंगलवार तड़के बेखौफ बदमाश छत के रास्ते घर प्रथम तल पर पहुंचे जहां कमरे की कुण्डी तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में मौजूद वृद्ध महिला के सर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया । घटना को अंजाम देकर हत्यारे छत के रास्ते मौके से फरार हो गए । वहीं बगल के कमरे में अपनी पत्नी और बेटी संग सो रहा मृतका का भतीजा कमरे में चीख पुकार सुन मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी । कंट्रोल रूम से घटना की सूचना प्रसारित होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए । उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया । वहीं स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर ने पीड़ितों से बात कर घटना स्थल का जायजा लिया और स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए ।

कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के भोला खेड़ा स्थित तलरेजा सोसाइटी के मकान संख्या बी -7 में मंगलवार तड़के हुई ह्रदय विदारक घटना से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पीड़ित परिवार की माने तो सुबह लगभग पौने तीन बजे तीन अज्ञात बदमाश छत के रास्ते मकान के प्रथम तल पर आए और कुंडी तोड़ कमरे के अंदर घुस गए और कमरे में मौजूद बैंक से सेवानिवृत 70 वर्षीय अविवाहित वृद्ध महिला मधुबाला सक्सेना के सर पर ताबड़तोड़ वार करने लगे । कमरे में चीख पुकार सुन बगल के कमरे में अपनी पत्नी मुस्कान कौर सक्सेना व 10 वर्षीय बेटी प्रीत के साथ सो रहे मृतका के भतीजे सौजन्य सक्सेना ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी । पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही हत्यारे छत के रास्ते मौके से फरार हो गए । मृतका के भतीजे सौजन्य सक्सेना की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस ने ललित सोनकर समेत तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
लोहे की रॉड से वार कर वृद्धा को उतारा मौत के घाट :
छत के रास्ते पहली मंजिल पर पहुंचे तीन अज्ञात बदमाश दरवाजे की कुंडी तोड़ कर कमरे में घुसे और बैंक से सेवानिवृत 70 वर्षीय अविवाहित वृद्ध महिला मधुबाला सक्सेना पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया । पीड़ित भतीजे की सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत पुलिस के उच्च अधिकारी एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार दिवेदी, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, डीसीपी अपर्णा रजक कौशिक समेत जॉइंट कमिश्नर एस चौधरी आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से बात कर घटना स्थल का मुयायना किया और नमूने एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक टीम टीम को मौके पर बुला लिया । मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया, वहीँ स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
हत्यारो ने घटना को कैसे दिया अंजाम
पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया बदमाश हत्या के इरादे से सोसाइटी में आये थे और पड़ोस में स्थित मकान की सीढ़ियों के सहारे छत के रास्ते पीड़ित के प्रथम तल पर बने कमरे में लगे दरवाजे की कुण्डी को जबरन तोड़ कर कमरे में घुसे गए । जहाँ उनका सामना वृद्ध महिला से हुआ और दोनो के बीच हाथापाई भी हुई । इसी दौरान हमलावरो ने वृद्ध महिला के सर पर किसी वजनदार वस्तु से वार कर हत्या कर दिया । दोनो के बीच हुई हांथापाई की वह से ही कमरे की दीवालों पर खून के छींटे पड़ी हैं । मृतका का अस्त व्यस्त बिस्तर संघर्ष के दास्ताँ बयान कर रहा था । हत्या करने के बाद दहशत में आये बदमाश छह मकानो की छत को पार करते हुए आखिरी में बने सातवें मकान की रेलिंग पार कर छलांग लगा कर मौके से फरार हो गए ।
पीड़ित परिवार का आरोप, रंजिश चलते जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने करवाई हत्या :
पीड़ित परिवार की सदस्य व मृतका की बहू मुस्कान कौर ने जेल में बंद अमीनाबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर आरोप लगाते हुए बताया कि ललित से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है । ललित ने 17 मई 2022 को मानकनगर थाना क्षेत्र में धोखे से बुला कर उनके पति सौजन्य पर गोली चला कर जानलेवा हमला किया था । मानकनगर पुलिस ने ललित सोनकर को गिरफ्तार कर बीती 22 जून को जेल भेज दिया । जिसका मुकदमा चल रहा है । इसी महीने की 13 तारीख को मुकदमे में उसके पति सौजन्य की गवाही भी होनी है । वह लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाता रहता है और मुकदमा वापस न लेने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दे चूका है । उसी के साथियो ने इस घटना को अंजाम दिया है । जिसमे उनकी बुआ की जान चली गई ।
घटना स्थल पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर एस चौधरी और डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशीक ने बताया की पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर सभी बिंदुओं पर जाँच की जा रही है । जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
हत्यारों की गिरफ्तारी में लगाई गई पांच टीमें :
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भतीजे सौजन्य सरन पुत्र संजीव सरन की तहरीर पर ललित सोनकर समेत उसके तीन अज्ञात साथियो के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । हत्यारों की तलाश में स्थानीय थाने की दो टीमों समेत क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व डीसीपी मध्य की टीम को लगाया गया है ।
