खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
लखनऊ के नगराम क्षेत्र में बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय सज्जा,प्रभात फेरी तथा सबमर्सिबल पंप का लोकार्पण किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय सज्जा प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा से छात्र-छात्राएं शामिल हुए इस प्रकार सज्जा प्रतियोगिता हेतु 17 टीमों ने नामांकन कराया। छात्र-छात्राओं अपनी कलात्मक,सृजन क्षमता का भरपूर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की मुख्य बिल्डिंग के बरामदे की सजावट अलग-अलग किया जिसमें उन्होंने भगत सिंह,सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भारत माता आदि के चित्र वाटर कलर से बनाये तथा बैलून एवं पेपर कटिंग आदि सामग्री से उसकी सजावट की। विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार एवं शिक्षिका श्रीमती प्रियंका वर्मा तथा सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान,तृतीय स्थान की टीम का चयन किया। प्रथम स्थान पाने वाली टीम में कक्षा 11 की छात्राएं सावित्री, सविता,आयशा सिंह और नंदिनी रहीं द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 की टीम रही में रोली,जया, मोनी और प्रतिमा चौरसिया थीं। तीसरा स्थान कक्षा 7 की छात्राएं नंदिनी सोनी दिव्या और प्रिया ने प्राप्त किया। सभी को विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने उपहार देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों की मेहनत के दृष्टिगत विद्यालय पधारे अतिथियों राजकुमार वर्मा जिला महामंत्री भाजपा लखनऊ, समाजसेवी एडवोकेट प्रणवीर सिंह, पूर्व अमेठी मंडल अध्यक्ष भाजपा बजरंग वर्मा, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार बृजराज सिंह द्वारा शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
प्रातः छात्र-छात्राओं को पंक्तिबद्ध करके प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण जोशीले नारे लगाये। प्रभातफेरी हेतु छात्र-छात्राओं को दो पंक्तियों में लगाया गया जिससे ट्रैफिक बाधित न हो फलस्वरुप पंक्ति बहुत लम्बी हो गई जो विद्यालय गेट से मखदूम नगर गेट तक पहुंच गई। सबसे आगे विद्यालय की स्काउट टीम जवाहर स्काउट दल बैंड बजाते हुए चल रहा था।
प्रभात फेरी के पश्चात लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह द्वारा प्रदत्त सबर्सिबल पंप एवं पानी की टंकी का लोकार्पण लखनऊ जनपद के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं इस विद्यालय के पूर्व छात्र राजकुमार वर्मा तथा बहरौली ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट प्रणवीर सिंह ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राज बहादुर वर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य अवध बिहारी पूर्व शिक्षक श्री जेपी वर्मा, यशवंत सिंह, राजाराम यादव,विजय बहादुर, कल्लू राम वर्मा तथा सभी शिक्षक,शिक्षिकायें, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …