पंचायत सदस्य जलील खान व राम बिहारी रावत ने ली सदस्यता
खबर दृष्टिकोण।
संवाददाता मोहनलालगंज।
मोहनलालगंज.लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बढ़ता कुनबा
देश में बढ़ती राहुल गांधी की लोकप्रियता भारत जोड़ोंआंदोलन से एक छवि जो राहुल गांधी को पहले से अधिक गंभीर व विश्वसनीय नेता के रूप में बन रही हैं व कांग्रेश दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है लोगों के अंदर सुगबुगाहट देखने को मिल रही है वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव पांडे के नेतृत्व में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जलील खान ग्राम निगोहा जिला लखनऊ व राम बिहारी रावत रत्नापुर पोस्ट निगोहा जिला लखनऊ ने आज कांग्रेस की सदस्यता ली साथ में उपस्थित रहे मोहम्मद परवेज मंसूरी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनमोल तिवारी जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी मोहम्मद सादाब जिला सचिव कांग्रेस कमेटी शादाब सिद्दीकी जिला सचिव कांग्रेस कमेटी राम बहादुर विकास सिंह बबलू घोसी पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे मौजूद जिला महासचिव अनमोल तिवारी से बात करने पर बताया की अधिक से अधिक संख्या में युवा किसान बुजुर्ग कांग्रेसमें जुड़ रहे हैं और कांग्रेस की विचारधारा कोही तवज्जो दे रहे हैं कांग्रेश उत्तर प्रदेश की बढ़ती महंगाई व चरमराई कानून व्यवस्था लूट डकैती बलात्कार की घटनाओं को बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार डामाडोल स्थिति में है जो कि केंद्र के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही है वही प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में अगली विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे व सुशासन किसान नौजवान बेरोजगार व गरीब एवं महिलाओंस को राहत पहुंचा रोजगार हुआ महंगाई को कम करेंगे
