खबर दृष्टी कोण
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सागर के द्वारा
चित्रांश युवक युवती परिचय सम्मेलन ,सागर को लेकर की एहम बैठक
दस तारीख सोमवार को कांची रेस्टोरेंट मे आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिले के अध्यक्ष एडo शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने की विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एम पी खरे उपस्थित रहै|
महासभा द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लेकर समाज का चित्रांश युवक युवती परिचय सम्मेलन 24 दिसम्बर को सुन्दर लाल श्रीवास्तव मेमोरियल फार्मेसी कालेज गम्भीरिया (मकरोनिया) सागर में आयोजित किये जाने का निशचित किया | कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री एम के सक्सेना ने बताया कि, कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु व्यवस्थाओं के लिए व्यवस्था समितियों का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया सर्व व्यवस्था प्रमुख सुन्दर लाल मेमोरियल स्कूल के संचालक अजय श्रीवास्तव रजाखेडी़ को बनाया गया !
इस हेतु विवाह योग्य युवक युवतियों के वायोडाटा प्राप्त कर एक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जायेगा तथा समाज के प्रतिभावान हस्तियों का सम्मान भी किया जावेगा | बैठक में जिला अध्यक्ष एडo शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एम पी खरे, सुन्दर लाल मेमोरियल स्कूल के संचालक अजय श्रीवास्तव, विवेक सक्सेना, मोहन खरे, एम के सक्सेना, गणेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, डा.महेन्द्र खरे, अनिल श्रीवास्तव हिलगन अशोक परकोटा, एडवोकेट गिरिजा नंदन सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव बालक काम्पलेक्स, बसंत श्रीवास्तव, ओ. पी श्रीवास्तव, डा.संदीप श्रीवास्तव , रामनारायण, एड राकेश श्रीवास्तव, हरिनारायण अजय खरे रहेली आदि चित्रांश बंधु उपस्थित रहे! अंत में समापन धन्यवाद गणेश श्रीवास्तव द्वारा दिया जा कर बैठक संपन्न की गई!