रिपोर्ट….आकाश सोनी
KD न्यूज राठ हमीरपुर
हमीरपुर दोस्तो के साथ वाटर पार्क नहाने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत, मौके पर मौजूद लोगो ने आनन फानन में युवक को पहुंचाया सीएचसी राठ, डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, वही मृतक के पजीजनों में मचा कोहराम, रो रो कर हुआ बुराहाल, मामला राठ कस्बे के राम रति वाटर पार्क का।
पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के उरई रोड स्थित रतीराम वाटर पार्क का है, जहां पर खुशीपुरा निवासी रितेश कोस्टा पुत्र राजेश अपने चार साथियों के साथ वाटर पार्क में नहाने गया था, जिसकी पानी में नहाते वक्त मौत हो गई, आपको बता दें कि वाटर पार्क में पानी के अंदर जाते ही रितेश हड़बड़ा कर गिर गया और उसकी मौत हो गई अन्य मित्रों ने बताया कि हड़बड़ाने के कारण रितेश डूब गया, और क्षणभर समय बाद बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी, जबकि वाटर पार्क में गहराई बहुत कम है डूबने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है वही पार्क में ट्रेनर उपस्थित है जोकि देखरेख करते रहते हैं, वही नगर में मृतक को मिर्गी की बीमारी होने की चर्चा हो रही है मृतक पॉलिटेक्निक सरसई में सेकंड ईयर का था छात्र।