खबर दृष्टिकोण
संवाददाता
नगराम ,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था लखनऊ की ओर से जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिसका नाम प्रवेश होता है संपन्न हुआ।
प्रवेश कार्यक्रम का प्रारंभ 29 सितंबर को हुआ था। 1 अक्टूबर 2022 को अंतिम दिवस के कार्यक्रम संपन्न हुए।
प्रथम दिवस में स्काउट और गाइड को स्काउट गाइड का इतिहास, प्रार्थना, स्काउट फ्लैग आदि के बारे में बताया गया। द्वितीय दिवस में स्काउट बालक और गाइड बालिकाओं को स्काउट गाइड की गतिविधियों से परिचित कराया गया तथा तीसरे और अंतिम दिन में स्काउट गाइड को किस प्रकार से समाज में सेवा भाव से रहना है तथा आवश्यकता पड़ने पर किस प्रकार से मदद करनी है एवं प्रत्येक स्काउट गाइड को प्रतिदिन एक भलाई का कार्य करना है बताया गया।
इसके अलावा स्काउट गाइड प्रशिक्षण के उपरांत प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र एवं आगे की सेवाओं में नौकरियों में उनका उपयोग भी बताया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को तथा उनके प्रशिक्षक आशीष यादव एवं अच्छा त्रिपाठी, विद्यालय के स्काउट शिक्षक श्री अमित कुमार तथा सहयोग में रहे हिंदी के शिक्षक उमेश कुमार जी के साथ ही सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्र तथा शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।