कोंच- आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाये जा रहे पोषण माह के समापन के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सड़को पर पोषण रैली निकालकर लोगो को स्वस्थ के प्रति जागरूक किया।
विकास खण्ड कार्यालय में सयुक्त खण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार गुप्ता ने पोषण रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां ने नगर एवँ ग्रामीण क्षेत्र में रैली भृमण के दौरान लोगो को स्वस्थ शरीर से होने वाले लाभ बताये उन्होंने बताया कि साफ सफाई से रहे विटामिन युक्त संतुलित भोजन ले और सुबह शाम व्यायाम करें तभी स्वस्थ और निरोग रहा जा सकता है अंत मे रैली में शामिल कार्यकत्रियों ने कुपोषण को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया इस दौरान एडीओ सी रमेश वर्मा,कुशुम निरन्जन मुख्य सेविका उषा देवी अंजली वर्मा,कंचन,सुनीता,माधुरी लता सहित कई लोग मौजूद रहे।
