गांव मे शिविर के माध्यम से मरीजों को फ्री दवाये दी गईं
आयुर्वेद की दवा नियमित खाये निश्चित लाभ होगा- डा राजपूत
खबर दृष्टी कोण
संवादातता कोंच
*कोंच(जालौन)* आज गुरुवार को निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह जी के निर्देशन में एवं जिला आयुर्वेफिक व यूनानी अधिकारी डॉ सत्येंद्र पटेल के मार्ग दर्शन में आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नरी के द्वारा ग्राम पंचायत भवन जमरोही कला मैं ग्राम प्रधान के द्वारा भगवान धन्वंतरी जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें डॉ विवेक राजपूत चिकित्साधि कारी के द्वारा डाई सैकड़ा भर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें रोग के निदान हेतु दवाये फ्री वितरित की गईं इस शिविर मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी फ़ार्मसिस्ट प्रताप सिंह निरंजन की मेहनत का नतीजा रहा की शिविर मे इतनी बड़ी संख्या गांव के लोग दिखाने उमड़ आये उनके द्वारा आये हुए मरीजों को सात दिनों की दवाये वितरित की गईं इस मे शिविर में चतुर्थ श्रेणी सन्तोष कुमार सहित कई गांव वासियो का सहयोग रहा इस अवसर पर डाक्टर विवेक राजपूत ने कहा की आयुर्वेद की नियमित दवा मरीज को लेना चाहिए जिससे रोग जड से खत्म होने की संभानाये रहती हैं और दवा से कोई नुकसान नही होता हैं