खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को अपने झांसे में लेकर बहला फुसलाकर अगवा करने वाले आरोपी युवक पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 24 जुलाई को थाना क्षेत्र से एक युवक ने एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था जिसपर किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक बीनू रावत पुत्र प्रेमचंद्र निवासी सदरौना थाना पारा पर अगवा कर लेने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था जिसपर किशोरी को पूर्व में ही बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया था वहीँ आरोपी युवक फरार चल रहा था जिसे गुरुवार को थाना क्षेत्र के परिकल्प नगर पुल के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेजा गया है |
