कोंच-बाइकों की भिड़ंत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम बिरगुवां बुजुर्ग निवासी 50 वर्षीय मूलचंद्र एवँ 26 वर्षीय राजू बुधवार की शाम कोंच से अपना काम निबटाकर बाइक पर सवार होकर वापस गांव जा रहे थे तभी कोंच उरई मार्ग पर ग्राम पनयारा के समीप तेज रफ्तार आयी एक दूसरी बाइक से उक्त लोगों की बाइक की टकरा गयी जिससे वहीं सड़क पर गिरने से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें राहगीरों व पुलिस की मदद से उपचार हेतु सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल उरई के लिए रिफर कर दिया।कोतवाली पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर घायलों से घटना के बाबत जानकारी ली।