शासन व प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग उठाई
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता उरई
उरई ।उरई के जेलरोड़ स्थित अवैध रूप से बनी इमारतों तथा बारात घर व शोरूम जो बगैर नक्शा पास बने हुए है कई लोगों के पास जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं है जिन्होंने नजूल की जमीन पर कब्जा कर रखा है। ऐसे भूमिकाओं के विरोध में आज बुधवार को
बंटी भदौरिया के नेतृत्व में धीरेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, विक्रम भदौरिया, रत्नाकर त्रिपाठी, दीपक पटेल, धर्मेंद्र, सतीश, सोमेश, अकबर औंता, अरविंद सिंह, योमेश जादौन आदि ने टाउनहाल मैदान से जुलूस निकाला गया जो कलेक्ट्रेट पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंट कर अवैध कब्जाधारी भूमाफियाओं पर कार्यवाही की मांग करते हुए अवैध कब्जा खाली करवाये जाने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि सरकारी दस्तावेजों में गोलमाल करके तहसील के लेखपालों तथा अधिकारियों, नगर पालिका कर्मचारी तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी जो राजस्व विभाग का काम देखते है जिन्होंने रिकार्ड गायब करके फर्जीवाड़ा बड़े स्तर पर करके सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर उरई विकास प्राधिकरण के बाबुओं तथा अधिकारियों की शह पर बगैर किसी डर के भ्रष्टाचार की दम पर मोटी रकम राजस्व कर्मियों तथा प्राधिकरण के कर्मचारियों व अधिकारियों पर खर्च करके खुलेआम कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। जबकि
उरई विकास प्राधिकरण के लोग सब सच जानते है। यह भी बताया कि बच्चा जेल से सटाकर नियम विरुद्ध बगैर नक्शा पास जेल शासनादेश का उल्लंघन करके ईशा वैंकेट हाल, सरकार गार्डन, सरकारी नाले पर तथा नजूल की भूमि पर अमन रायल क्लब, नाले पर सरकार पैलेस, माधव पैलेस सहित अन्य कई इमारतें, बारात घर जो नियम विरुद्ध बने है तथा नगर पालिका की जमीन पर रामकुंड स्थित 1045 पर अवैध रूप से रोहिया मुसलमान (बंगलादेशी) जो कबाड़ बीनने का कार्य करते है जिनकों भी भूमाफिया कब्जा करवाये हुए है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही प्रशासनिक कार्यवाही की मांग उठाई है।
