Breaking News

घर में घुसे कर महिला को चोरो ने गोली मारी

सीतापुर

पड़ोस के घर में चोरी करने के बाद दूसरे के घर घुसे दुस्साहसिक ससस्त्र बदमाशों ने महिला को गोली से उड़ा दिया है। बदमाशों से मोर्चा लेने के दौरान परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने शोर मचाने पर एक बदमाश को धर दबोचा। मौके पर पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि तालगांव कोतवाली क्षेत्र के अग्गरपुर बम्भनापुर में रविवार सुबह 2:45 बजे के दौरान सशस्त्र बदमाश राम हेत के घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर निकलने की कोशिश में थे तभी एक बदमाश बरामदे में सो रही महिला विनीता का मंगलसूत्र उसके गले से निकालने लगा विनीता जग गई तो उसने उस बदमाश को पकड़ लिया। इसी बीच बदमाश ने तमंचा सटाकर विनीता के सीने पर गोली दाग दी। छुड़ाकर भागने के दौरान वह सामने बाग में कटीले तारों में उलझ गया। तभी विनीता के पति रामहेत और देवर संतोष उस बदमाश को पकड़ने में लग गए। साथी को छुड़ाने के चक्कर में बदमाशों ने रामहेत व उनके छोटे भाई संतोष के सिर पर असलहे की बट से वारकर उन्हें भी घायल कर दिया है। शोरगुल सुनकर कई ग्रामीण भी आ गए तो बदमाश भाग नहीं पाया, शेष अन्य फरार हो गए। घायल विनीता को उसका पति रामहेत आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद अग्गरपुर गांव में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित, सीअो, तालगांव कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार की तरफ से दबोचे गए बदमाश के संबंध में बताया कि उसकी पहचान हो गई है। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के रमवापुर गांव का रहने वाला है। बदमाश का नाम देशराज है। अभियुक्त देशराज से पूछताछ की जा रही है। इसकी शिनाख्त पर करीब आठ-दस संदिग्धों को उठाया भी गया है।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!