खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कुमार त्यागी के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी नकबजनी जैसी घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगो में प्रकाश में आये 2 अभियुक्तों सिकन्दर उर्फ गोलू पुत्र बकरीदी निवासी दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर,अंकित रस्तोगी पुत्र गिरिजा शंकर रस्तोगी निवासी दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर को बिजवार पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे चोरी से सम्बन्धित एक पीली धातु की सिल्ली, दो जोडी झाले, एक अंगूठी, एक सिल्ली सफेद धातु , 4 जोडी पायल, नकदी 8 हजार रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सिंकदर उर्फ गोलू उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी नकबजनी अवैध शस्त्र हत्या का प्रयास आदि जैसे अपराधों में दो दर्जन से भी अधिक अभियोग जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों यथा कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, मिश्रिख, रामकोट, हरगांव एवं जनपद लखनऊ के थाना हसनगंज एवं बंथरा आदि में पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त सिकंदर ने बरामदगी के विषय में पूछताछ में बताया कि उसने व उसके साथी मोहित ने मिलकर 13जुलाई24 की रात आदर्श नगर, नैपालापुर में 13जून24 की रात कचनार कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान में एवं जून के आखिरी महीने में टेड़वा चिलौला गाँव में एक मकान के अन्दर से तथा 13 मई 24 की रात में बिजवार रेलवे क्रासिंग के पास बने मकान में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। जिन्हें आपस में बांटकर प्राप्त कुछ माल आभूषणों को अपनी मां के जरिये अभियुक्त अंकित रस्तोगी से गलवा दिया गया था। माल को लखनऊ की चौक बाजार में एवं लखीमपुर में अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। चोरी से संबंधित नगदी 8 हजार रुपये बरामद हुए एवं गला हुआ माल एवं कुछ बिना गले आभूषण बरामद हुए हैं। चोरी की घटनाओं के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।